Hindi Samachar-चंदौली
साधन सहकारी समिति धूसखास पर वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया।
![]() |
सामान्य निकाय की बैठक में शामिल |
Purvanchal News Print
चन्दौली। साधन सहकारी समिति धूसखास पर मंगलवार को वार्षिक सामान्य निकाय आयोजित किया गया। इसमें नोडल अधिकारी मनोज कुमार ने किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया।
इस दौरान समिति पर हमेशा सोशल डिस्टेंस का पालन, समिति के तहत रिडिय सदस्यों को एकमुश्त समझौता योजना का, उर्वरक वितरण में कठिनाई पर विचार,छोटे व बटाईदार कृषकों को उर्वरक लेने की समस्या पर विचार हुआ।
साधन सहकारी समिति की सामान्य निकाय की बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा के साथ ही बैठक में समिति स्तर पर खराब संभाग की उर्वरक नीलामी पर विचार किया गया। बैठक में विभागीय माध्यम से शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए योजनाओं को विस्तार से किसानों को जानकारी देने आदि के तहत चर्चा की गई।
इसके साथ ही किसानों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष बलवंत मौर्य, सचिव राम भजन मौर्या, संतोष मौर्य, गोपाल राम,छोटेलाल,, श्रवण कुमार ,श्रीधर दुबे, राजाराम यादव ,राम जी, सुनील मौर्या ,श्याम नारायण गोंड आदि मौजूद रहे।