अपनी हार से घबराने वाला कभी नहीं जीतता-सुशील सिंह

अपनी हार से घबराने वाला कभी नहीं जीतता-सुशील सिंह

 Hindi Samachar/खेल

सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि किसी भी खेल में हार जीत लगा रहता है। हमें कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए। हार की कमियों को खोजकर दुगने जोश से आगे बढ़ने की जरूरत है।

बालीबाल प्रतियोगिता में रामगढ़ ने सिकठा को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

   विजेता टीम को ट्राफी देते भाजपा विधायक सुशील सिंह


Purvanchal News Print

धीना/ चन्दौली। बालीबाल प्रतियोगिया के मुख्य अतिथि सैयदराजा भाजपा विधायक सुशील सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कहा कि किसी भी खेल में हार जीत लगा रहता है। हमें कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए। हार की कमियों को खोजकर दुगने जोश से आगे बढ़ने की जरूरत है।

स्पोर्टिंग क्लब अरंगी के तत्वावधान में तीन दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का समापन रविवार को सम्पन्न हुआ। फाइनल मैच में रामगढ़ बिहार ने सिकठा को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।

अरंगी गांव में आयोजित बालीबाल प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग किया था। इसमे सिकठा, अरंगी, रामगढ़, धनाइतपुर, जलालपुर, कम्हरिया, छाता बिहार, कन्दवा आदि टीम शामिल रहे।प्रतियोगिता में सेमी फाइनल में सिकठा की टीम ने नौबतपुर को, रामगढ़ की टीम ने छाता बिहार को हराया।फाइनल मैच में रामगढ़ की टीम ने 21-16, 21-9 अंक से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। 

इस मौके पर समाजसेवी अजीत सिंह, ड़ा0 जयकुमार सिंह, रमेश राय, आयुष सिंह, पीयूष सिंह, सौरभ, धनंजय सिंह, धन्वंतरि पांडेय, पवन सिंह जनसेवक, दिलीप सिंह, संतोष सिंह, परमानन्द सिंह, रामजी तिवारी, श्रवण सिंह आदि रहे।