टेंट हाउस फैक्ट्री में आगजनी, लाखों का सामान जलकर खाक

टेंट हाउस फैक्ट्री में आगजनी, लाखों का सामान जलकर खाक

Hindi Samachar/ उत्तर प्रदेश

अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 मुगलसराय मे आगजनी से अवैध तरीके से संचालित एक टेंट हाउस के फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए मूल्य के सामान जलकर नष्ट हो गए।

फायर ब्रिगेड घटना के एक घंटे बाद पहुंचने से आक्रोश

टेंट फैक्ट्री में लगी आग, फोटो-pnp

Purvanchal News Print

Edited By: Vishal Patel

अलीनगर/चन्दौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 मुगलसराय मे मंगलवार को अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण अवैध तरीके से संचालित एक टेंट हाउस के फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर नष्ट हो गया।

 आलम यह रहा कि आबादी से सटे फैक्ट्री में उठ रही लपटों के कारण आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

बताते हैं कि फैक्ट्री अलीनगर बाजार ही नहीं बल्कि घनी आबादी के बीच मानक को ताक पर रखकर दो वर्ष पूर्व से खोला गया था। जिसमें यह आग तीसरी बार लगी थी। अज्ञात कारणों से लगी आग का गुब्बार इतना तेज उठ रहा था कि एक किलोमीटर दूर से सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हालांकि फैक्ट्री मालिक गेट बंद कर अपने इस कारनामे को छिपाने में जुटा था।

 यहां तक कि मीडिया के लोगों को भी काफी देर तक गेट के बाहर रोके रखा। बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद सभी लोग आग पर काबू पाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड की टीम भी घटना के एक घंटे बाद पहुंचने से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। फैक्ट्री मालिक जुगनू की मानें तो लगभग चार लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। 

यह घनी आबादी के बीच तीसरी बार आग लगने से सुजीत कुमार सिंह का मकान फैक्ट्री से सटे होने के कारण फ्रिज, कूलर, पानी टंकी, कपड़ा सहित मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इन्होंने जमकर उत्पात मचाया। 

लोगों का आरोप रहा कि आबादी के बीच फैक्ट्री चलाने का बार-बार विरोध किया जा रहा था ।लेकिन शासन प्रशासन के लोगों का संरक्षण होने के कारण आमजन की बातों को अनसुना कर दिया जा रहा है।

बिहार तक सप्लाई करता था टेंट का सामान

फैक्ट्री में कुर्सी, टेबल ,चारपाई, विस्तार, बर्तन सहित टेंट हाउस का सारा समान बनाने के साथ ही यह उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार में भी सप्लाई करने का काम किया जाता है।

 गोदाम में दर्जनों सिलेंडर भी पड़े हुए थे

जिस गोदाम में आग लगा था, उसमें ऑक्सीजन के दर्जनों सिलेंडर पड़े हुए थे ,जो फटने पर बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था। लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

फैक्ट्री में नहीं था कोई अग्निशमन यंत्र!

चर्चा है कि यहां फैक्ट्री चलाने में मानक की अनदेखी की जा रही थी। आग बुझाने के बाद भी अग्निशमन यंत्र को एक कपड़े में लपेटकर फैक्ट्री में लाया जा रहा था ।जिसे पुलिस ने रोक दिया। इससे यह पोल खुलती है कि अग्न्याशय यंत्र तक फैक्ट्री में नहीं था।।

फैक्ट्री मालिक ने आगजनी की वजह शार्ट सर्किट बताया

फैक्ट्री मालिक जुगनू ने बताया कि फैक्ट्री चलाने का सारा मानक पूरा किया गया है। आग शार्ट सर्किट से लगने के कारण लगभग चार लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया।