कर्मनाशा स्टेशन पर ट्रेन का परिचालन के लिए लोगों ने सरकार से की मांग

कर्मनाशा स्टेशन पर ट्रेन का परिचालन के लिए लोगों ने सरकार से की मांग

Purvanchal News Print

दुर्गावती (कैमूर)। कर्मनाशा एवं दुर्गावती क्षेत्र के लोगों ने ट्रेन का परिचालन शुरू करने की सरकार से मांग की है। 

लोगों का कहना है कि विद्यालय मंदिर मस्जिद एवं सारे संस्थान खोल दिए गए हैं, इतना ही नहीं बिहार में हम लोगों के नजदीक स्टेशन भभुआ रोड तक ट्रेनों का संचालन जारी है।


 दुर्गावती एवं कर्मनाशा के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। जिसे लेकर कर्मनाशा बाजार के शंकर गुप्ता गणेश गुप्ता छोटे लाल गुप्ता उमेश गुप्ता गुड्डू तिवारी दिलीप गुप्ता चंद्रधर गुप्ता मुन्नी चौबे मंगल सिंह सहित बाजार के तमाम लोगों ने सरकार से यह रिक्वेस्ट किया है कि ट्रेन का परिचालक भभुआ रोड से बढ़ाकर कर्मनाशा स्टेशन तक किया जाये।

बताते चलें कि दुर्गावती एवं कर्मनाशा बाजार में व्यवसाई वर्ग के लोग कुदरा मंडी से हरी सब्जी लाकर बेचते थे। यह सब्जी इन लोगों के द्वारा ट्रेन से लाई जाती थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद इन लोगों को सब्जी ले आने में काफी परेशानी हो रही है।

सब्जी को लाने में इन लोगों को बहुत ज्यादा किराया देना पड़ रहा है, जिसकी वजह से मार्केट में सब्जी और महंगा बिक रहा है जिसका असर आम लोगों के ऊपर पड़ता दिखाई दे रहा है। 

लोगों ने सरकार से अनुरोध करते हुए अखबार के माध्यम से यह गुहार लगाई की पैसेंजर ट्रेन का परिचालन मोहनिया से बढ़ाकर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन तक किया जाये । जिससे दुर्गावती एवं कर्मनाशा के लोगों को काफी सहूलियत होगी।