Hindi Samachar / चंदौली
पिपरदहा रेलवे क्रासिंग बरली तिराहा के समीप पुलिस ने पिकअप में सात मवेशियों को बरामद किया। मौके पर पशु तस्कर पिकअप से दो सिपाहियों को कुचलने की कोशिश करते हुए गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे।
![]() |
बरामद गोवंश, फोटो-pnp |
Purvanchal News Print
रिपोर्ट- रविन्द्र यादव
धीना/चन्दौली। थाना क्षेत्र के पिपरदहा रेलवे क्रासिंग बरली तिराहा के समीप पुलिस ने बुधवार की दोपहर में पिकअप में सात मवेशियों को बरामद किया। मौके पर पशु तस्कर पिकअप से दो सिपाहियों को कुचलने की कोशिश करते हुए गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे।
बुधवार की दोपहर धीना थाना उपनिरीक्षक राजनारायण पांडेय हमराही कांस्टेबल विक्रांत मिश्रा, सन्तोष कुमार यादव व गोरखनाथ यादव के साथ पिपरदहा गांव की तरफ भ्रमण कर रहे थे।
पुलिस ने पिकअप को रुकने का इशारा किया तो पशु तस्कर तेज गति से दो पुलिसकर्मियो को धक्का मारकर कुचलने की प्रयास किये मगर संयोग से उन्हें चोट ही लगी। लेकिन वे गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गए।
बाद में पुलिस ने बरामद सात मवेशियों को पशु तस्करों को सौंप दिया। वही पिकअप को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाही में जुट गई।