Hindi Samachar-कैमूर
नेशनल हाईवे सड़क पर जाम ही नहीं बल्कि महा जाम लगा हुआ है। सड़क पर आए दिन जाम लगने से क्षेत्र की जनता कराह रही है और सड़क दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ गई है। जाम का कारण बालू खनन की ओवरलोडिंग बताया जा रहा है।
![]() |
जाम की समस्या, ट्रकों की लगी लंबी कतार |
दुर्गावती (कैमूर )। देश की लाइफ लाइन कहे जाने वाला नेशनल हाईवे सड़क पर जाम ही नहीं बल्कि महा जाम लगा हुआ है। सड़क पर आए दिन जाम लगने से क्षेत्र की जनता कराह रही है और सड़क दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ गई है। जाम का कारण बालू खनन की ओवरलोडिंग बताया जा रहा है।
आलम यह है कि सड़क पर छोटी गाड़ियों का ओभर टेक कर दूसरे लेन में घुसा देना जाम से भी महाजाम का कारण बनता जा रहा है और सड़क पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग जाम से निजात दिलाने के लिए हाथ पांव मारते फिर रहे हैं। उसके बावजूद भी सड़क पर जाम देखने को मिल रहा है।
बालू की ओवरलोड वाहनों से कर्मनाशा नदी पर बना कंक्रीट ब्रिज का सोल्डर दरक गया था फिर एनएचआई ने आवागमन को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए क्षतिग्रस्त ब्रिज के दोनों तरफ यानी लेफ्ट और राइट साइड में डायवर्सन बनाया गया था और कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ते ही दोनों डायवर्शन को कटवा दिया गया था।
उसके बाद कुछ दिनों कर्मनाशा नदी में बने स्टील ब्रिज की पुलिया से आवागमन को सुचारु रुप से चालू रखा गया। मजे की बात तो यह है कि कर्मनाशा ब्रिज को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया गया है और इस ब्रिज पर भारी वाहनों का आवागमन शुरू करने के लिए लोड टेस्टिंग भी किया जा चुका है लेकिन अब तक आवागमन को सुचारू नहीं करने का कारण है कि सड़कों पर जाम ही नहीं बल्कि महाजाम देखने को मिल रहा है।
प्रतिदिन नेशनल हाईवे सड़क पर हजारों हजार की संख्या में गाड़ियों का आवागमन रहता है और बालू की ओवरलोडिंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसका कारण है कि सड़क बरामद हो रहा है और पुलिया क्षतिग्रस्त होना आम बात हो गया है। जाम के झाम में पुलिस प्रशासन को हाथ पाव मारते देखा जा रहा है उसके बावजूद भी जाम सड़कों पर भीषण बना हुआ है।