Hindi Samachar/ कैमूर
इन दिनों गरीबों की थाली से सब्जियां गायब होती नजर आ रही है। हालत यह है कि आलू-प्याज का दाम आसमान छूने को तैयार है। बढ़ती महंगाई ने सेव और प्याज का दोस्ताना संबंध बना दिया है। दोनों एक ही दाम पर बिक रहा है।
![]() |
महंगी सब्जी की मार, गरीब बेहाल |
Purvanchal News Print
Report-संजय मल्होत्रा
दुर्गावती (कैमूर)। इन दिनों गरीबों की थाली से सब्जियां गायब होती नजर आ रही है। हरी सब्जियों के साथ सब्जी के राजा कहे जाने वाले आलू, प्याज के लिए लोग लालायित हैं ।
एक कहावत था कि प्याज रोटी खाएंगे और हरि का गुण गाएंगे। यह कहावत भी खोखला साबित हो रहा है। हालत यह है कि आलू प्याज का दाम आसमान छूने को तैयार है। बढ़ती महंगाई ने सेव और प्याज का दोस्ताना संबंध बना दिया है। दोनों एक ही दाम पर बिक रहा है।
दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के सभी बाजारों में जहां सेव 80 रुपए किलो तो प्याज भी 80 रुपए किलो बिक रहा है। वहीं अन्य सब्जियों के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है।
गरीब असहाय लोगों को सब्जी खरीदने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लोग सब्जी के लिए तरस जा रहे हैं।
बता दें कि प्याज ₹80 किलो तो आलू पुराना ₹40 भिंडी सिम ₹40 बैगन ₹60 फूलगोभी ₹80 किलो बेचा जा रहा है इस परिस्थिति में गरीब परिवार के साथ मध्यम वर्ग के लोगों को भी हरी सब्जी खरीदना उनके लिए आसान साबित नहीं हो रहा है।
हालत ये है कि उनके थाली से सब्जियां गायब हो गई है उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लोगों का काम धंधा बंद था जिससे लोगों के सामने बेरोजगारी की हालत बनी हुई है। दूसरी ओर महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दिया है।