पंकज सिंह ने छठ घाट का कराई साफ-सफाई

पंकज सिंह ने छठ घाट का कराई साफ-सफाई

Hindi Samachar/कैमूर

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मधुरा में नवयुवक स्वाभिमान संघ के अध्यक्ष सह समाजसेवी पंकज सिंह ने गांव के पोखरा पर छठ घाट मनाने के लिए घाट का साफ सफाई कराई।


Purvanchal News Print

दुर्गावती ( कैमूर )। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मधुरा में नवयुवक स्वाभिमान संघ के अध्यक्ष सह समाजसेवी पंकज सिंह ने गांव के पोखरा पर छठ घाट मनाने के लिए घाट का कराया साफ सफाई

पोखरा के घाटों में लगी झाड़ी घास फूस के सफाई एवं पोखरे के पिंड की माटी को समतल कराया गया। पंकज सिंह ने बताया कि  छठ पूजा के पहले दिन ही नहाए खाए स्नान करने के बाद घर की साफ सफाई की जाती है और मन को तामसिक प्रवृत्ति से बचाने के लिए शाकाहारी भोजन किया जाता है।

 छठ के दूसरा दिन खरना छठ पूजा का दिन होता है खरना का मतलब पूरे दिन के उपवास रहना होता है इस दिन व्रत रखने वाले व्यक्ति जल की एक बूंद तक ग्रहण नहीं करते हैं और संध्या के समय गुड़ की खीर एवं घी लगी हुई रोटी और फलों का सेवन करते हैं साथ ही घर के सदस्य मित्र भी प्रसाद ग्रहण करते हैं और वही संध्या को तीसरे दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी को संध्या के समय सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है।

 शाम को बांस की टोकरी में फल और ठेकुआ चावल के लड्डू आदि से सूप को सजाया जाता है जिसके बाद व्रती अपने परिवार के साथ सूर्य को अर्ध्य देते हैं अर्ध के समय सूर्य देव को जल और दूध अर्पित किया जाता है और प्रसाद भरे सूप से छठी मैया की पूजा की जाती है सूर्य देव की उपासना के बाद रात्रि में छठी माता के गीत गांव में गाया जाता है और वही चौथे दिन भी छठ पर्व के सुबह सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है।

 इस दिन सूर्य देव से पहले  घाट पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं इसके बाद छठ माता से संतान की रक्षा और पूरे परिवार की सुख शांति की प्रार्थना की जाती है पूजा के बाद ब्रत रखने वाले सभी लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं।

 छठ घाट का साफ-सफाई में समाजसेवी चंदन श्रीवास्तव, लव सिंह, निर्भय कुमार तिवारी,विराट सिंह दीपक तिवारी गोलू पांडेय अमित कुमार सिंह, विकास शर्मा, राजन शर्मा, प्रदुमन तिवारी आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।