हिंदी समाचार-उत्तर प्रदेश /बैंक लोन मेला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एलान किया कि यूपी के सभी 75 जनपदों में लोन मेला लगाकर सभी पात्र व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण मुहैया कराया जाएगा।
● तत्काल बैंकों से ताल मेल बनाकर लक्ष्य तय करने को जिला प्रशासन को निर्देश
फाइल फोटो

Purvanchal News Print
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एलान किया कि यूपी के सभी 75 जनपदों में लोन मेला लगाकर सभी पात्र व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण मुहैया कराया जाएगा।
इसके लिए तत्काल बैंकों से तालमेल बनाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए गए हैं, ताकि लक्ष्य तय किया जा सके।
बुधवार को यहां राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के प्रत्येक जनपद में लोन मेला आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
इसमें पात्र व्यक्तियों का चयन करके उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत अनुमन्य ऋण उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे अपना खुद का रोजगार कर सकें। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में तत्काल बैंकों से संपर्क कर लक्ष्य तय करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञातव्य हो कि अभी ज्यादातर बैंक उन्हीं लोगों को ऋण उपलब्ध कराते रहे हैं, जिनका बैंक से अच्छा सम्बन्ध रहा है। ऐसे लोग ही बैंक से सारे फायदे उठाते रहे हैं। सरकारी अनुदान उनको ही मिलता रहा है। अन्य पात्र होते हुए भी सरकारी लाभ से वंचित रहते हैं।