Hindi Samachar-चन्दौली
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की एक टीम ने वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव के समर्थन में धानापुर, कमालपुर, चहनियां, सकलडीहा में प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों, अध्यापकों से जनसंपर्क करके उन्हेंं जिताने की अपील किया।
चन्दौली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव के नेतृत्व में पार्टी की एक टीम ने वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव एमएलसी प्रत्याशी के लिए धानापुर, कमालपुर, चहनियां, सकलडीहा में प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों, अध्यापकों से मिलकर उनको जिताने की अपील किया।
प्रसपा जिला उपाध्यक्ष श्री यादव ने कहा की लाल बहादुर जी ने वर्ष 2004 में बलिया से मथुरा तक वित्त विहीन शिक्षकों को अधिकार दिलाने के लिए पैदल मार्च किये थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में वे प्रधानाचार्य व शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए केंद्र व्यवस्थापक से लेकर शिक्षकों का बायोडाटा प्रदेश स्तर पर भेजवाने का काम किया। माननीय उच्च न्यायालय व भारत निर्वाचन आयोग के सहयोग से वित्त विहीन शिक्षकों को मतदाता बनाने में संवैधानिक अधिकार दिलवाया।
तथा मूल्यांकन का बहिष्कार करके पारिश्रमिक को बढ़ाने का काम किया है। वे 25 नवम्बर 2016 से लगातार 15 दिनों तक ऐतिहसिक आंदोलन करके समाजवादी सरकार से 200 करोड़ रूपये का बजट वित्त विहीन शिक्षकों का लिए पास करवाया था।
प्रसपा लोहिया के जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव ने कहा कि इस बार लाल बिहारी चुनाव जीतेंगे तो शिक्षकों व कर्मचारियों के हित में विधान सभा में आवाज उठाएंगें।
इस जनसपर्क के दौरान उनके साथ ओम प्रकाश यादव, ओम प्रकाश चौबे, शिवपूजन राम, शिवकुमार मौर्य,आशीष श्रीवास्त्व, अश्वनी श्रीवास्त्व, मन्नू राम, अजय कुमार पटेल, परवेज आलम, कमालुद्दीन अंसारी, रियाज अहमद, चंद्रजीत यादव, धनश्याम यादव, सुभाष आदि लोग मौजूद रहे।
...(रिपोर्ट-विशाल पटेल)