Hindi Samachar/चन्दौली
धूस खास गांव के समीप गया रेल लाइन रूट पर 27 वर्ष के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
●अलीनगर थानाध्यक्ष ने कहा, घटना की वजह आत्महत्या
अलीनगर/चन्दौली। थाना क्षेत्र के धूस खास गांव के समीप मंगलवार की देर शाम गया रेल लाइन रूट पर 27 वर्ष युवक का शव मिला। जिसकी शिनाख्त चकिया निवासी सुशांत सिंह पुत्र अवध बिहारी सिंह वार्ड नंबर 7 मां काली नगर चकिया के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चकिया कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 मां काली नगर निवासी सुशांत सिंह नौगढ़ तहसील के चमेर बांध गांव में लेखपाल तैनात था। इसकी चकिया बाजार में कंप्यूटर की दुकान थी। लगभग 12 बजे दुकान पर कर्मचारियों से नौगढ़ जाने की बात कह कर चला गया। उसके बाद क्षेत्र के धूसखास गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
उसके जेब से मिले एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड, पहचान पत्र सहित मोबाइल के आधार पर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। रोते बिलखते थाने पर पहुंचे परिजनों ने उसकी मौत को संदिग्ध करार दिया। मृत युवक की पत्नी ममता सहित दो पुत्र हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से युवक पारिवारिक कलह से परेशान था। जिसकी वजह से यहां आकर आत्महत्या किया है।