अनियंत्रित कार पलटी, शौच को निकले युवक की मौत

अनियंत्रित कार पलटी, शौच को निकले युवक की मौत

 Hindi Samachar-चन्दौली

आलू मिल के समीप कार की चपेट में आने से शौच के लिए जा रहे युवक की मौत हो गई। वही अनियंत्रित कार नाले में पलट गई। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अनियंत्रित कार पलटी फ़ोटो-pnp

Purvanchal News Print

अलीनगर(चन्दौली)। थाना क्षेत्र के आलू मिल के समीप कार की चपेट में आने से शौच के लिए जा रहे युवक की मौत हो गई। वही अनियंत्रित कार नाले में पलट गई। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुगलसराय चकिया मार्ग जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़ ग‌ए, हालांकि एक घंटे बाद एसओ संतोष कुमार सिंह के समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ।

अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन निवासी वकील बनवासी 43 वर्ष बुधवार की अल सुबह शौच के लिए जा रहा था। पीछे से चकिया एक शादी से शरीक होकर कार मुगलसराय आ रही थी जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।




जबकि घटना से चंद कदम दूर नाले में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार तीन लोगों को आंशिक छोटे आई जबकि चालक सोनू 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया ।

घायल अवस्था में उसे ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से परिजन रेफर कराकर हेरिटेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम

 इधर घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर मुआवजे की मांग पर आडे रहे। हालांकि लगभग एक घंटे चले जाम के बाद ऐसो संतोष कुमार सिंह ने तत्काल ₹ 5000 का आर्थिक सहायता व मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने के बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

वकील बनवासी की मौत के बाद पत्नी सुनीता के साथ एक पुत्र व चार पुत्रियों का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया था। सभी परिवार के सदस्य उसके शव से लिपटकर उसकी तरफ एकटकी की लगाए हुए थे। कोई बच्चों की तरफ तो कोई शव की तरफ निहार रहा था।