Hindi Samachar- उत्तर प्रदेश
यूपी के बलरामपुर जिला कारागार में निरुद्ध किये गए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ बलरामपुर एसपी हेंमत कुटियाल ने कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है।
![]() |
फ़ाइल फोटो |
बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर जिला कारागार में निरुद्ध किये गए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने चार लग्जरी गाड़ियों समेत 50 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई पूरी की है।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी। उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत आरिफ अनवर हाशमी की 50 करोड़ की चल अचल संपत्ति यों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।
कुर्क की गई संपत्तियों में एजी हाशमी डिग्री कॉलेज उतरौला, नेशनल महाविद्यालय रेहरा बाजार, नेशनल मॉडर्न इंटर कॉलेज, एजी हाशमी इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर, दारुल उलूम अहले सुन्नत सोसाइटी, बालिका विकास संस्थान सदुल्लाह नगर की संपत्तियां शामिल है। जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ से से अधिक बताई गई है। इस दौरान बड़ी गाड़ियों को भी जब्त किया गया है।