दिल्ली में और तेज होगा किसानों का आंदोलन, आज टोल करेंगे फ्री

दिल्ली में और तेज होगा किसानों का आंदोलन, आज टोल करेंगे फ्री

Hindi Samachar- दिल्ली

मोदी सरकार के कृषि बिल के खिलाफ आंदोलित किसानों का आन्दोतन और तेज होता दिख रहा है। आज आंदोलन के 17 वें दिन किसान देशभर के टोल को फ्री करेंगे। 

फ़ोटो -सोशल मीडिया

दिल्ली: मोदी सरकार के कृषि बिल के खिलाफ आंदोलित किसानों आन्दोतन और तेज होता जा रहा है। आज आंदोलन के 17 वें दिन किसान  देशभर के टोल को फ्री करेंगे। 14 दिसम्बर को किसानों ने सबसे बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की है।

शनिवार को यहां पंजाब से ट्रैक्टर से हजारों किसानों के दिल्ली पहुंचने की खबर है। ताकि किसान कृषि बिल पर अपना दबाव बना सकें।  

इधर, कृषि मंत्री ने कहा की उन्हें सरकार का प्रस्ताव पर किसानों की प्रतिक्रिया का इंतजार है। हालाँकि किसानों ने लिखित प्रतिक्रिया देने से इंकार क़र दिया है।  

फ़ोटो-सोशल मीडिया

साथ ही बातचीत में कृषि मंत्री पर अवरोध किये जाने के आरोप लगाये है। कृषि कानूनों को लेकर करीब दो हफ्ते से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के बार्डर व अन्य जगहों पर जमे हुए हैं। प्रदर्शन में सबसे अधिक किसान पंजाब , हरियाणा और यूपी से हैं।

 इधर, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के एसएस  पंधेर कहतें है कि करीब 700 ट्रैक्टर अमृतसर से दिल्ली के लिए निकल चुकें है। कृषि बिल व आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की जा चुकी है। ...(एजेंसी इनपुट के साथ)