चौधरी चरण सिंह किसानों की आवाज बनकर हमेशा उनकी लड़ाई लड़ते रहे-रामकिशुन यादव

चौधरी चरण सिंह किसानों की आवाज बनकर हमेशा उनकी लड़ाई लड़ते रहे-रामकिशुन यादव

समाजवादी पार्टी कार्यालय मुगलसराय पर किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 119वी जयंती पर उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर मनाया गया।

●सपा कार्यालय में मनाई गई किसानों के मसीहा की 119वीं जयंती

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयन्ती मनाते सपाई

डीडीयू नगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय मुगलसराय पर बुधवार को किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 119वी जयंती तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर मनाया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा उनकेे पद चिन्हों पर चलने का संकल्प व्यक्त किए।

इस मौके पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहां की चौधरी चरण सिंह किसानों की आवाज बनकर हमेशा इनकी लड़ाई लड़ने का काम ही नहीं बल्कि इनको हक दिलाने का काम हमेशा किया।

 यही नहीं ऐसे तमाम ऐतिहासिक कार्य किए जो आज यादगार के रूप में हम लोगों के बीच विद्यमान है। ऐसे नेता का अनुसरण कर इनके पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है। 

पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबू लाल यादव ने कहा कि किसानों के खिलाफ आज पूरे देश में आंदोलन छिड़ा है। लेकिन सरकार किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है।

 लेकिन हम लोगों को ऐसे महान नेता के पद चिन्हों पर चलकर किसानों के आवाज को दबाने वालों को जवाब देना होगा। 

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल,विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन, चारू यादव,बंसराज पासवान ,रमेश प्रजापति, गणेश यादव, वीरेंद्र यादव,महेंद्र प्रमुख ,मुलायम यादव ,मोहम्मद यासीन सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

👉👼दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।