Hindi Samachar-चन्दौली
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त परिणाम में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें से सभी 4 पुरूष है। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है।
Purvanchal News Print
चन्दौली। आज गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त परिणाम में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें से सभी 4 पुरूष है। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है।
इनमें से 1 फल विक्रेता, 1 जनरल स्टोर, 1 किसान, 1 अध्यापक से संबंधित है। जनपद चन्दौली में ये क्रमशः चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 1, धानापुर के 1, नियमताबाद ब्लाक के 1 व डीडीयू के 1 रहने वाले है।
इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 1330 नमूने संग्रहित किये गए। आज छह व्यक्ति स्वस्थ्य हुए है।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 4311 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 140 है। 4122 स्वस्थ्य हो चुके है व अब तक कुल 49 मृत्यु हो चुकी है।