ट्रक ने मारी कार में टक्कर कार सवार बाल-बाल बचे

ट्रक ने मारी कार में टक्कर कार सवार बाल-बाल बचे

Hindi Samachar- kaimur

महमूद गंज के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर यूपी से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार  सभी लोग बाल-बाल बचे।

दुर्घटनाग्रस्त कार, फोटो-pnp

दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमूद गंज के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर यूपी से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सभी लोग बाल बाल गए। 

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी निवासी विनीत सिंह अपने परिवार के साथ कार में बैठकर दुर्गावती के कल्याणपुर अपने रिलेशन में जा रहे थे जैसे ही महमूद गंज बाजार के सामने पहुंचे ही थे कि यूपी से बिहार के तरफ तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए बगल से जोरदार टक्कर मार दी।
 जिससे कार रोड पर घूम कर डिवाइडर से जा टकराई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए। 
इधर, मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में कार में बैठे सभी लोगों को बाहर निकाला गया एवं सुरक्षित स्थान पर किया गया।