किसानों के अनशन को लेकर केजरीवाल व अमरिंदर आपस में ट्विटर पर भिड़े

किसानों के अनशन को लेकर केजरीवाल व अमरिंदर आपस में ट्विटर पर भिड़े

Hindi samachar-दिल्ली

किसानों के अनशन को लेकर अरविंद केजरीवाल व कैप्टन अमरिंदर आपस में ट्विटर पर भिड़ गए। नौबत यह हो गई कि उनके बीच तू-तू मैं-मैं भी हुआ। 


किसानों के अनशन को लेकर केजरीवाल व कैप्टन अमरिंदर आपस में ट्विटर पर भिड़ गए हैं। नौबत यह हो गई कि उनके बीच तू तू-मैं मैं भी हुआ। 
इन लोगों के बीच में आए मोदी सरकार के मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के उपवास को पाखंड कहा।

खबर यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीटटर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर पर किसान के आंदोलन को बेचने का आरोप लगाया है।

 केंद्र की कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों के साथ-साथ उनके समर्थन में अरविंद केजरीवाल उपवास पर बैठे हुए हैं।
 उनके इस उपवास पर कैप्टन अमरिंदर ने नाटक कहा था, जिसके जवाब में केजरीवाल ने टि्वटर पर ये बातें कहीं। 


उन्होंने लिखा कि -'कैप्टन जी मैं शुरू से किसानों के साथ खड़ा हूँ, दिल्ली के स्टेडियम को जेल नहीं बनने दिया। केंद्र सरकार से लड़ा। मैं किसानों के साथ खड़ा हूं, सेवादार बनकर उनकी सेवा कर रहा हूँ। आपने तो अपने बेटे के ED केस माफ से  करवाने के लिए केंद्र सरकार से सेटिंग कर ली है। किसानों का आन्दोलन बेच दिया?, क्यों?



केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा, 'केजरीवाल जी, यह आपका पाखंड है'

इधर, किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक दिन के उपवास रखने पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे पाखंड बताया है। ट्विटर पर लिखा कि- 'अरविंद  केजरीवाल जी यह आपका पाखंड है', आपने विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि जीतने पर एपीएमसी कानून में संशोधन किया जाएगा।
 नवंबर 2020 में दिल्ली में कानून को अधिसूचित किया और आज आप उपवास कर ढोंग कर रहे हैं। यह कुछ नहीं, बल्कि पाखंड ही है ।