Hindi Samachar- kaimur
यूपी-बिहार सीमा सरहद पर कर्मनाशा नदी में फोरलेन पुल से वाहनों का आवागमन एक वर्ष बाद चालू हो गया है।
![]() |
कर्मनाशा नदी पुल पर आवागमन चालू |
दुर्गावती (कैमूर )। यूपी-बिहार सीमा सरहद पर कर्मनाशा नदी में फोरलेन पुल से वाहनों का आवागमन एक वर्ष बाद चालू हो गया है।
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली कोलकाता से जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी में बने कंक्रीट पुलिया बीते 27 दिसंबर 2019 को टूट गया था जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया था जिसकी मरम्मत करके तैयार कर दिया गया है और आवागमन को पुनः चालू कर दिया गया है।
कंक्रीट पुलिया 10 रोज पहले ही बनकर तैयार हो गया था और उस पर लोड टेस्टिंग भी कर ली गई थी । लेकिन ओवरलोडिंग नहीं रुकने के कारण एनएचआई विभाग ने पुल से आवागमन चालू करने से कतरा रही था ।
जब जीटी रोड पर ओवरलोडिंग पर शासन प्रशासन के लोग रोकने का दावा किया है तब जाकर कर्मनाशा नदी में टूटी पुलिया की मरम्मत करा कर फिर से आवागमन को चालू कराया गया है।
और वहीं दूसरी तरफ स्टील ब्रिज पुलिया पर लगे प्लेट टूट कर जर्जर हो गया था और एनएचआई विभाग ने शासन प्रशासन को ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए चिट्ठी लिखा था और जब शासन प्रशासन के लोग ओवरलोड पर लगाम लगाने का एनएचआई विभाग को आश्वासन दिया तब एनएचआई विभाग उक्त पुल से आवागमन को चालू किया है।
फोरलेन पुल की सुरक्षा के लिए डेढ़ सौ मीटर लंबे पुल पर जगह-जगह कंक्रीट बैरियर लगाया गया है और एक तरफ से छोटे छोटे वाहनों एवं ट्रकों समेत भारी वाहन गुजरने के लिए छोड़ दिया गया है सेफ्टी एक्सपर्ट की टीम के निर्देश पर यह बैरियर लगाने से पुल पर लोड नहीं बढ़ेगा ।
....(रिपोर्ट-संजय मलहोत्रा)
👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।