सड़क दुर्घटना में रिटायर रेल कर्मी की मौत

सड़क दुर्घटना में रिटायर रेल कर्मी की मौत

Hindi Samachar- चन्दौली

बभनियाव थाना गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्ध बेचई दुबे की रविवार की सुबह ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई। वृद्ध की मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया

रोता बिलखता परिवार

धीना/चन्दौली। बभनियाव गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्ध बेचई दुबे की रविवार की सुबह ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई।वृद्ध की मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया।

बभनियांव गांव निवासी बेचई दुबे सुबह अपने घर से कमालपुर बाजार में बाल कटवाने गए थे।बाल कटवा कर घर वापस जाते समय रास्ते में राष्ट्रीय इंटर कालेज के पास ट्रैक्टर के चपेट में आ गए। इससे वृद्ध का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

मृतक के शव को पुलिस ने स्थानीय लोगो के समक्ष आपसी समझौता कराकर पंचायतनामा कर परिजन को शव को सौप दिया।मृतक रेलवे का रिटायर कर्मचारी था।उनके तीन पुत्रियां है। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया।मृतक का अंतिम सस्कार ग्रामीणों व परिजनों ने धानापुर स्थित गंगा नदी में नरौली घाट पर किया गया।

👉👻 दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।