अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल युवक की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल युवक की मौत

Hindi Samachar- kaimur

दुर्गावती ककरैथ पथ पर कल्हनुआ गांव के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया था, बाद वाराणासी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

रोते बिलखते परिजन, फोटो-pnp

दुर्गावती ( कैमूर )। थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती ककरैथ पथ पर कल्हनुआ गांव के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया था और  आनन-फानन में पहुंचे परिजनों के द्वारा पीएचसी दुर्गावती ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

जहां इलाज के लिए ले जाते समय युवक की वाराणसी के निकट रास्ते में मौत हो गई। मृत युवक कल्हनुआ गांव निवासी सूरत राम का पुत्र 24 वर्षीय राहुल राम बताया जाता है। 

सूरत राम के छोटे पुत्र राहुल राम थे एवं बड़े पुत्र जितेंद्र राम हैं जिनकी शादी हो चुकी है वही सबसे छोटी बहन माधुरी कुमारी है जिनकी अभी शादी नहीं हुई है। 

मृत राहुल राम के पिता सूरत राम किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, मगर अचानक राहुल राम का सड़क हादसे में मृत्यु होने से परिवार में कोहराम मच गया है एवं दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।....

....(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)