Hindi samachar- Bihar
राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ कैमूर जिला महासचिव तस्लीम अली ने बीडीओ और सीओ से अलाव जलाने के लिए लकड़ी व गरीब लोगों के बीच कंबल बांटने की मांग की है।
![]() |
जिला महासचिव तस्लीम अली
दुर्गावती ( कैमूर )। राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ कैमूर जिला महासचिव तस्लीम अली ने बीडीओ और सीओ से अलाव जलाने के लिए लकड़ी व ठंड से बचने के लिए गरीब लोगों के बीच कंबल बांटने की मांग की है।
ज्ञातव्य हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे एवं खराब मौसम होने के कारण काफी ठंड बढ़ गई है। कुहासे को देखते हुए लोग घरों में दुबक रहे हैं।
आलम यह है कि लॉकडाउन के विषम परिस्थिति में समाजसेवी तस्लीम अली ने एक कोरोना योद्धा के रूप में गांव-गांव लोगों के बीच सैनिटाइजर एवं मास्क तथा खाद्य सामग्री का वितरण कर लोगों का मदद करते रहे।
जिससे इनकी चर्चा क्षेत्र में काफी बढ़ गई है। जिसका वजह है कि रामगढ़ विधानसभा में राजद के प्रत्याशी को जीत मिली। और वही अब मौसम की बेरुखी को देखते हुए राजद के कद्दावर नेता तस्लीम अली ने एक मुहिम छेड़ दिया है और शासन-प्रशासन के बीच जाकर लोगों को ठंड से बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
राजद नेता ने कहा कि तापमान गिरने पर विशेषकर निर्धन और बुजुर्गों को कोल्ड वेब्स और स्ट्रोक का भी खतरा बना रहता है। इस ठंड के मौसम में गरीब असहाय लोगों को काफी परेशानी होती है, जिसको ध्यान में रखते हुए स्थानीय शासन-प्रशासन से क्षेत्र के सभी चौक चौराहों एवं बाजारों में अलाव जलाने की मांग की गई है।
अगर शासन-प्रशासन के लोग अनसुना करते हैं तो बाध्य एवं विवश होकर जन आंदोलन किया जाएगा ।
क्या कहते हैं अंचल पदाधिकारी: लक्ष्मण कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि क्षेत्र में स्थल का चयन कर आमजन को राहत देने के लिए अलाव को प्रज्ज्वलित किया जाएगा।
....(Report-संजय मल्होत्रा)