Hindi Samachar/चन्दौली
नवनिर्वाचित शिक्षक एमएलसी लालबहादूर यादव ने कहा 16 साल शिक्षकों की समस्या को लेकर संघर्ष किया। लेकिन अब शिक्षकों के बदौलत वह अधिकार मिला है, जिससे शिक्षकों के सम्मान और अधिकार की रक्षा किया जा सके।
![]() |
सम्मान समारोह में बोलते हुए एमएलसी शिक्षक |
सकलडीहा /चन्दौली। शिक्षक एमएलसी लालबहादूर यादव ने कहा 16 साल शिक्षकों की समस्या को लेकर संघर्ष किया। लेकिन अब शिक्षकों के बदौलत वह अधिकार मिला है, जिससे शिक्षकों के सम्मान और अधिकार की रक्षा किया जा सकेगा।
वे यहां मंगलवार को कस्बा स्थित एक विद्यालय में शिक्षक संघ सम्मान समारोह द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के बतौर बोल रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि वित्त विहिन, मदरसा, राजकीय सहित सभी शिक्षकों के हर समस्या की आवाज विधान सभा में उठाकर उसे हल किया जायेगा।
समारोह में प्रसपा नेता व राधा कृष्ण महाविद्यालय के प्रबंधक बैजनाथ यादव ने कहा कि शिक्षकों के साथ विद्यालयों की समस्याओं के प्रति भी गंभीर होना होगा तभी शिक्षकों की परेशानी जमीनी स्तर पर हल हो सकती है।
क्यूं कि विद्यालयों के रीढ़ शिक्षक ही होते हैं।
इसके पूर्व हरिदास यादव, सेचन सिंह यादव, सुदामा यादव आदि ने शिक्षकों की समस्याओं को उनके सामने रखा। अंत में शिक्षकों ने नवनिर्वाचित शिक्षक एमएलसी को बधाई दी।
इस मौके पर शिक्षक नेता रमेश राम, गुरूप्रकाश यादव, रामअशीष यादव, मुस्तकीम अंसारी, सलाउ मास्टर, अश्वनी श्रीवास्तव, शेाभनाथ यादव, बरखू वर्मा, मन्नु राम, भैयालाल, प्रमोद आदि मौजूद रहे।
👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।