भदोही में हुई सड़क दुर्घटना में चंदौली के शिक्षक की मौत, दो घायल

भदोही में हुई सड़क दुर्घटना में चंदौली के शिक्षक की मौत, दो घायल

Hindi Samachar/चन्दौली

गोपीगंज भदोही के ऊंज थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग के कलिजरा धनतुलसी (नवधन) ओवरब्रिज पर से उतरते समय रविवार की भोर में कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में घुस गई। 

● हादसे में दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

 ● आगरा से लौट रहा था चंदौली का रहने वाला परिवार

फाइल फोटो

चंदौली/भदोही। गोपीगंज भदोही के ऊंज थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग के कलिजरा धनतुलसी (नवधन) ओवरब्रिज पर से उतरते समय रविवार की भोर में कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में घुस गई। 

इस घटना में संजय सिंह (45) पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी मुरली नगर लंका वाराणसी और शिक्षक गौरव सिंह  (25) पुत्र चंद्रमोहन सिंह निवासी खोर सकलडीहा चंदौली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

वहीं चंदौली के अमित कुमार (25 ), सुनील सिंह  (49) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज पहुंचाया। यहां घायलों की हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर वाराणसी भेज दिया।

 पुलिस के अनुसार कार सवार आगरा से चल कर वाराणसी आ रहे थे। भोर में तीन बजे ऊंज क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलिजरा धनतुलसी मोड़ ओवरब्रिज के पास कार सडक किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी। 

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संभवत: कार चालक को झपकी लगने से हादसा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा है। वहीं हादसे की खबर मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया है।

👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।