पूर्वांचली ने 'नए साल 2021' पर 'पूर्वांचल की खुशहाली व समग्र विकास' के प्रति संकल्प व्यक्त किया

पूर्वांचली ने 'नए साल 2021' पर 'पूर्वांचल की खुशहाली व समग्र विकास' के प्रति संकल्प व्यक्त किया


Hindi Samachar/ वाराणसी

पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार हरवंश पटेल पूर्वांचली नए वर्ष पर 'पूर्वांचल की खुशहाली व समग्र विकास' के प्रति संकल्प व्यक्त करते पूर्वांचल में एक 'नई सुबह' की उम्मीद की है।

सोशल मीडिया फोटो

वाराणासी/चन्दौली। पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार हरवंश पटेल पूर्वांचली ने नए साल 2021 पर 'पूर्वांचल की खुशहाली व समग्र विकास' के लिए संकल्प व्यक्त करते पूर्वांचल में एक 'नई सुबह' की उम्मीद की है।  

आशा व्यक्त किया कि पूर्वांचल की बदहाली जल्द दूर हो जाएगी और पूर्वांचल के लोगों के ऊपर दूसरों की नौकरी छिनने वाला, प्रवासी मजदूर, कामगार भईया जैसे लगा दाग मिट जाएगा। 

यह साल 2021 पूर्वांचल के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। औद्योगिक शून्यता के साथ युवाओं की बेरोजगारी व किसानों की समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आने वाला साल 2021 यहां के लोगों के लिए पृथक राज्य के रूप में भी स्थापित हो। ताकि यहां के लोगों का अपना बजट, अपनी नीति, अपने हांथों विकास का सपना सच में बदल जाए।

श्री पूर्वांचली ने कहा कि शासन सत्ता में बैठे लोग की अनदेखी की वजह से आज पूर्वांचल के युवाओं को पलायन करना पड़ता है। मुंबई व गुजरात में अन्य दूसरे जगहों पर गुंडों, भ्रष्ट व क्षेत्रीयता की सोच रखने वाले नेताओं का उन्हें शिकार होना पड़ता है। 

फाइल फोटो
उन्होंने नए वर्ष पर पूर्वांचलवासियों व प्रवासी पूर्वांचली भाईयों समेत देशवासियों, शुभ चिंतकों, सहयोगी साथियों, पृथक राज्य के समर्थकों , पूर्वांचल के विकास का सपना संजोए मित्रों व संघर्षरत राजनीति दलों के कार्यकर्ताओं के प्रति नए वर्ष की हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं व्यक्त की है । 

पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के संरक्षक, राष्ट्रीय, प्रांतीय व जिला स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित अन्य सभी साथियों को नए साल की विशेष रूप से बधाई व अभिनंदन के साथ शुभकामनाएं व्यक्त किया।
फाइल फोटो, फेसबुक
उन माता-पिता तुल्य गुरुजन प्रेरक, बड़े भाइयों, मार्गदर्शन करने वाले साथियों, सभी पत्रकार बन्धु, प्रशासन-शासन में बैठे संघर्ष के करीबी साथी मेरा सादर चरण स्पर्श स्वीकारें। सभी को कोटि-कोटि नमन, वंदन स्वीकार हो। 

साथ ही "पूर्वांचल न्यूज प्रिंट" के सुधि पाठकों व सहयोगी साथियों को भी नए वर्ष हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं देता हूँ।

👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।