शनिवार को सकलडीहा व चहनियां में लगेगा बिजली कैम्प, दूर की जाएंगी समस्याएं

शनिवार को सकलडीहा व चहनियां में लगेगा बिजली कैम्प, दूर की जाएंगी समस्याएं

Hindi samachar/चन्दौली

बिजली विभाग की ओर से बिजली बिल बकाया भुगतान को लेकर 2जनवरी शनिवार को चहनियां व सकलडीहा उपकेन्द्र तृतीय पर कैम्प लगाया जाएगा।

फाइल फोटो

सकलडीहा/चन्दौली। बिजली विभाग की ओर से बिजली बिल बकाया भुगतान को लेकर 2जनवरी शनिवार को चहनियां व सकलडीहा उपकेन्द्र तृतीय पर कैम्प लगाया जाएगा।

 कैम्प में बिल संशोधन की समस्या से भी उपभोक्ताओं को निदान करने के लिए अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी एसडीओ आकाश सिंह ने दी

👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।