Purvanchal News Print
जब एक साल आने को हुआ तब उन्हें बाबा डगरिया सरकार मंदिर परिसर तीन शेड लगाने की याद आई, हालांकि देर से ही सही तीन शेड लगने से बाबा के भक्त खुश हैं।
![]() |
मंदिर परिसर में बना टीन शेड |
Hindi Samachar, सकलडीह (चन्दौली)। जिला पंचायत अध्यक्ष की घोषणा के जब एक साल आने को हुआ तब उन्हें बाबा डगरिया सरकार मंदिर परिसर तीन शेडन लगाने की याद आई, हालांकि देर से ही सही तीन शेड लगने से बाबा के भक्त खुश होकर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।
बताते हैं कि पिछले साल बाबा डगरिया सरकार के बरसी पर यहां मंदिर परिसर में टीन शेड लगाने की घोषणा की गई थी।
पिछले दिनों जब सकलडीहा रेलवे के चतुर्भुजपुर बाजार में बाबा डगरिया सरकार मंदिर परिसर में टीन शेड लगाया जाना शुरू हुआ तो लोगों को खुशी का ठिकाना न रहा। क्योंकि मंदिर परिसर में लोग खुले आसमान के नीचे ही हरिकीर्तन व अन्य काम को करते आ रहे थे।
![]() |
उदघाटन के अवसर पर लगा शिलान्यास पट्टिका |
जिला पंचायत अध्यक्ष करीब एक साल पहले यहां पहुंची थीं तब उन्होंने बाबा डंगरिया सरकार की बरसी में तीन शेड लगाने की घोषणा की थी। पता चला है कि आगामी इसी माह 24 जनवरी को बाबा डगरिया सरकार की बरसी भी है।
मंगलवार को जब जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने मंदिर परिसर में लगे शेड का उदघाटन किया तो उनके भक्तगण गदगद हो गए। इसे पंद्रहवां वित्त योजना की राशि से बनवाया गया है।
इस शिलान्यास पट्ट पर जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही भाजपा के केंद्रीय मंत्री व चन्दौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, जिला पंचायत सदस्य चखन यादव का नाम आदर पूर्वक उल्लेखित है।