त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आते ही वोटरलिस्ट में खेल शुरू

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आते ही वोटरलिस्ट में खेल शुरू

Purvanchal News Print

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले निर्वाचन विभाग वोटर लिस्ट दुरुस्त करने के नाम पर गड़बड़ी शुरू हो गई है। 

वोटरलिस्ट में गड़बड़ी

चन्दौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द होने की सुगबुगाहट से पहले निर्वाचन विभाग वोटर लिस्ट दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दिया गया। 

इसके लिए राजनीति के गणितज्ञ वोटर लिस्ट में फर्जी नाम बढवाने व कटवाने के लिए किसी को मृतक तो किसी को बाहरी बताकर कटवाने में जूटे हुए हैं ।

 कमोवेश यही हालात आलमपुर ग्राम पंचायत में देखने को मिल रही है। जहां बीएलओ 189 लोगों को मृतक घोषित कर नाम कटवाने की प्रक्रिया में जुट गई है। इसकी जानकारी होते ही वोटरो में हड़कंप मच गया। 

यही नहीं वोटरों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। जिसके तहत बुधवार को गांव में जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो गई।

आलम यह है कि विकासखंड सकलडीहा के आलमपुर गांव मैं 189 वोटरों को मृतक दिखाकर वोटर लिस्ट से नाम गायब करने के लिए सूची विभाग को दे दी गई थी।

 लेकिन इसकी जानकारी जैसे ही निवर्तमान ग्राम प्रधान श्याम नारायण यादव के साथ ग्रामीणों को हुई तत्काल इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर जांच कराने की मांग की।

 बुधवार को जांच अधिकारी के रूप में गांव में पहुंचे लेखपाल रोहित सिंह ने सूची से एक एक वोटरों की जांच की। जबकि बीएलओ प्रेमशिला मौर्या ने बताया कि वोटर लिस्ट में एक ही व्यक्ति का नाम दो जगह हो गया था जिसको काटने के लिए दिया गया था। 

जांच अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि बीएलओ से सभी लोगों की पहचान की जा रही है जिसके आधार पर सूची अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

👉👼दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।