सिक्स फोर लेन: अधिग्रहण की गई भूमि का उचित मुआवजा को लेकर अधिकारियों संग बाजारवासियों की बैठक

सिक्स फोर लेन: अधिग्रहण की गई भूमि का उचित मुआवजा को लेकर अधिकारियों संग बाजारवासियों की बैठक

Purvanchal News Print

मकान-जमीनों के अधिग्रहण के बाद असंतुष्ट चल रहे दुर्गावती के बाजार वासियों व किसानों के साथ भू-अर्जन व अंचल अधिकारी ने बैठक कर मुआवजा राशि के निराकरण की चर्चा की।

 बैठक करते हुए अधिकारी
Hindi Samachar/Bihar

दुर्गावती (कैमूर)। मकान-जमीनों के अधिग्रहण के बाद असंतुष्ट चल रहे दुर्गावती के बाजार वासियों व किसााानों के साथ भूअर्जन व अंचल अधिकारी ने बैठक कर मुआवजा राशि के निराकरण की चर्चा की।

ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क को सिक्स लेन में तब्दील करने के लिए दुर्गावती बाजार वासियों के घर मकान और जमीन को अधिग्रहण की गई है और कुछ लोगों को राशि भी दे दी गई है।


जिससे असंतुष्ट बाजार वासियों ने इसका विरोध जताया था जिसको संज्ञान में लेते हुए भू अर्जन के पदाधिकारी एवं स्थानीय अंचल पदाधिकारी दुर्गावती बाजार के डाक बंगला में बाजार वासियों के साथ व किसानों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया।


सिक्स लेन निर्माण कार्य मे मुआवजा को लेकर जो व्यवधान उत्पन्न हो रहा था, उसी को लेकर भूमि स्वामी और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। भूमि स्वामी और प्रशासनिक पदाधिकारी दोनों पक्ष ने अपनी- अपनी बात कहीं और बीच का रास्ता निकालने के लिए यह निर्णय लिया गया कि मापी कर समस्या का समाधान जल्द कर दिया जाएगा।


इस मौके पर भू अर्जन पदाधिकारी कैमूर डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह, मोहनिया अंचला अधिकारी लक्ष्मण सिंह, दुर्गावती अंचल निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, दुर्गावती थाना प्रभारी संजय कुमार दुर्गावती, हल्का कर्मचारी बृजेश कुमार, विजय राम एवं सभी भूमि स्वामी मौजूद आदि लोग रहे।
......(रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा)

दोस्तों, 👉👻आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।