आखिर क्यूं लगा पुलिस पर मुंशी सोनकर के एनकाउंटर का आरोप?

आखिर क्यूं लगा पुलिस पर मुंशी सोनकर के एनकाउंटर का आरोप?

Purvanchal News Print

उत्तर प्रदेश के सकलडीहा पुलिस सर्किल के पलिया गांव के खेल मैदान में 30 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बाद में उसकी पहचान मुंशी सोनकर के रूप में हुई जो जिला पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। 

आनन-फानन में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। नतीजा निकला पुलिस संदेह के घेरे में आ गई। अब पुलिस पर एनकाउंटर के आरोप लगने लगे हैं।

धरने पर बैठे सकलडीहा विधायक

सकलडीहा/चन्दौली। उत्तर प्रदेश के सकलडीहा पुलिस सर्किल के पलिया गांव के खेल मैदान में 30 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बाद में उसकी पहचान मुंशी सोनकर के रूप में हुई जो जिला पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। आनन-फानन में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। नतीजा निकला पुलिस संदेह के घेरे में आ गई। 
सवालों से घिर गया बलुआ पुलिस का शव की शिनाख्त न कराना
पुलिस का रवैया ही उसे संदेह के घेरे में ला दिया। जिससे लोगों का पुलिस के खिलाफ आक्रोश भड़क गया है और नारेबाजी करने लगे। शव का जल्दबाजी में पोस्टमार्टम कराते ही संदेश के घेरे में आ गई। यह मामला तूल पकड़ लिया। दिन भर पुलिस मामले को शांत करने के लिए मान मनौव्वल में जुटी रही। भाजपाई भी मदद में आगे आ गए ताकि दुःखी परिवार को न्याय मिल सके।



आक्रोशित हुए तो सड़क पर जाम लगा दिए

बताते हैं कि पुलिस डायरी के अनुसार युवक के ऊपर हिस्ट्रीशीटर व अन्य कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। जब युवक के ऊपर आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं तो पुलिस ने शिनाख्त क्यों नहीं कराई जैसे कई सवाल उभर कर सामने आ गए हैं। पुलिस के किसी भी बयान पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है।

सकलडीहा विधायक ने पुलिस पर मुंशी सोनकर का एनकाउंटर करने का लगाया आरोप!

इस घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी के विधायक धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि पुलिस ने मुंशी सोनकर का एनकाउंटर किया है। 
वहीं नागरिकों व परिजनों का भी आरोप है कि उनकी हत्या की गई है। मृत युवक के शरीर पर चोट के कई निशाना पाए गए हैं। घटना के पास ब्रेजा गाड़ी भी बरामद हुई है। उसके टायर पर खून पाया गया है।


खबर है कि उसकी हत्या राजनीतिक रंजिश के चलते हुई है। वह चहनियां ब्लॉक के सेक्टर दो से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। 


भाजपा नेता भी पहुंचे मौके पर, फोटो-PNP

बलुआ थाना प्रभारी ने कहा, घटना का होगा जल्द खुलासा

बलुआ थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि मृत युवक के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी  है। पुलिस घटना की वजह पता लगाने में जुट गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा।

रिपोर्ट- अभय शंकर

👉👻दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।