Purvanchal News Print
कैमूर में किसानों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित धान का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। जबकि सरकार जिला प्रशासन को हर हाल में धान अधि प्राप्ति का निर्देश दिया है।
![]() |
किसानों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता |
Hindi Samachar- Bihar
दुर्गावती(बिहार)। कैमूर में किसानों का राज्य सरकार द्वारा निर्धारित धान का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। जबकि सरकार द्वारा जिला प्रशासन को हर हाल में धान अधि प्राप्ति का निर्देश दिया गया है।
उक्त बातें रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक सिंह ने प्रखण्ड भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने के दौरान कही।
उन्होंने किसानों को बताया की राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है की जिले के किसान 09 जनवरी तक हर हाल मे अपने पंचायत के किसान सलाहकार से सम्पर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा ले। जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है वे सभी किसानो का धान पैक्स एवं व्यापार मण्डल द्वारा खरीदा जाएगा।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा की वे डोर टू डोर जाकर किसानों तक यह संदेश फैलाए की किसी को भी किसी तरह के खाली चेक या विड्रावल प्रपत्र पर हस्ताक्षर नही करना है।
जिला प्रशासन किसानों को 1868/रूपया प्रति क्विंटल की दर से पैक्स एवं व्यापार मण्डल द्वारा क्रय किए हुए धान का कीमत भुगतान हेतू प्रतिबद्ध है। ऐसे मे किसानो को अपने उपज का मुल्य लेने हेतू कटिबद्ध होना होगा।
किसानों की जागरूकता से ही सरकारी एवं सहकारी एजेन्सियों मे व्याप्त कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण संभव है। पूर्व विधायक ने लोगों को बताया कि हर शुक्रवार को प्रखण्ड कार्यालय पर कार्यकर्ताओं एवं आमजनो की समस्याओं को सुनेगे एवं निदान का भरपूर प्रयास करेगे।
कहा राज्य सरकार द्वारा किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिवद्ध है जबकि खरीद में लगी एजेंसी पैक्स व व्यापार मंडल किसानों को कहीं 1600 व 1650 तो कहीं 1700 रुपये प्रति किंतल दिया जा रहा है । जबकि राज्य सरकार धान अधिप्राप्ति का किसान को 1868 रुपये भुगतान करना है ।
कहा धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्स व व्यापार मंडल को ट्रांसपोर्ट खर्च पल्लेदारी बोरी आदि का खर्च दिया जाता है तब सरकारी दर पर किसानो का भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा है।
जो पैक्स व व्यापार मंडल किसानों के ऊपर किसी तरह का दबाव बनाया जाता है या कम रेट दिया जाता है तो हमें तुरन्त बताइए। जब तक हमें आप नहीं बताएंगे भ्रष्टाचार व कमीशन पर रोक नहीं लगाया जा सकता है।
मौके पर प्रमोद मिश्र, हरिद्वार राम, देवमुर्त पांडे, सत्यम नागवंशी, विकास सिंह, मुरारी पासवान, उमेश सिंह, मुन्ना सेठ , सुरेश साह, भीम सिंह , शम्भु सिंह, रामनाथ मास्टर , शंकर प्रजापति उपथित रहे ।