विद्युत विभाग की लापरवाही: 33 हजार का हाईवोल्टेज लटकता तार दे रहा दुर्घटनाओं को दावत

विद्युत विभाग की लापरवाही: 33 हजार का हाईवोल्टेज लटकता तार दे रहा दुर्घटनाओं को दावत

Purvanchal News Print

कुल्हड़िया दलित बस्ती में कैलाश राम के घर झोपड़ी के ऊपर 33 हजार का हाई वोल्टेज तार लटक चुका है, जिसको लेकर पूरे दलित बस्ती में भय बना हुआ है।

लटकता तार


Hindi Samacharदुर्गावती (कैमूर)। कुल्हड़ीया दलित बस्ती में कैलाश राम के घर झोपड़ी के ऊपर तार लटक चुका है, जिसको लेकर पूरे दलित बस्ती में भय बना हुआ है। यह लटकता 33 हजार का हाई वोल्टेज तार दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है। 



 ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे चुका है। सूचना देने के बाद भी वरीय पदाधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं।

 वही इस गांव में बीते कुछ दिनों पहले 11हजार हाई वोल्टेज के तार की चपेट में आने से भैंस मर गई थी, उसके बाद भी बिजली विभाग कोई सुधि नहीं ले रहा है। यहां बहुत बड़ी लापरवाही बरती जा रही है।

        क्या कहते हैं स्थानीय ग्रामीण 
कैलाश राम राधे श्याम राम मुंशी राम मंगल राम सरबजीत कुमार राम वचन राम आदि ग्रामीणों ने बताया कि लटके तार को बिजली विभाग नहीं हटाता है तो  ग्रामीण एक समूह में बाध्य एवं विवश होकर फोरलेन को जाम कर जन आंदोलन करेंगे। 



 ग्रामीणों का मांग है कि लटकते तार को कैलाश राम के दरवाजे से हटाकर चार कदम की दूरी लिंक रोड से ले जाया जाए, यदि अचानक अगर छोटे-छोटे बच्चे वृद्ध आदमी तार की चपेट में आते हैं तो इसका जिम्मेदार बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी होंगे।

रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा


👉👼👺दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।