दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कर्मनाशा के शाखा प्रबंधक ने नाबार्ड द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में डिजिटल लेनदेन एवं बैंक के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दिया।
ब्रेकिंग न्यूज़, दुर्गावती (कैमूर)। दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कर्मनाशा के शाखा प्रबंधक ने नाबार्ड द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में डिजिटल लेनदेन एवं बैंक के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दिया।
इस नुक्कड़ सभा में गीत-संगीत तथा लघु नाटक के माध्यम से बैंक के विभिन्न योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी गई।
नुक्कड़ सभा मे शाखा प्रबंधक ने डिजिटल लेनदेन बैंकिंग सुविधाओ एवं बैंक के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें बैंक के द्वारा दिए जा रहे विभिन्न प्रकार के लोन जैसे किसान क्रेडिट कार्ड,व्यवसायिक लोन वाहन लोन एवं शिक्षा लोन के विषय में शाखा प्रबंधक के द्वारा लोगों को बताया गया।
इसके साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना दुर्घटना बीमा योजना अटल पेंशन योजना जैसी अनेकों योजनाओं के विषय लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई।
बताते चलें कि नाबार्ड के द्वारा प्रायोजित नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम जिले के प्रत्येक दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें लोगों को बैंक के द्वारा दिए जाने वाले लोन के लेनदेन के विषय में जानकारी दी जा रही है। साथ ही साथ सरकार के द्वारा जनहित में चलाई जा रही बैंकों के माध्यम से कई योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज अपराहन दो बजे दक्षिण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कर्मनाशा शाखा द्वारा महमूदगंज बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बाज़ार के सभी दुकानदारो एवं अन्य ग्राहकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में महमूदगंज शाखा प्रबंधक आशीष ठाकुर ने लोगों को बताया कि सरकार के द्वारा बैंकों के माध्यम से जनहित में पेंशन एवं दुर्घटना से संबंधित अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। वही लोन से संबंधित शिक्षा लोन व्यवसायिक, लोन किसान क्रेडिट कार्ड, वाहन लोन सहित कई प्रकार के लोन बैंकों के द्वारा दिए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को को बताया कि बैंक से लेनदेन की प्रक्रिया को साफ सुथरा रखें।
जिससे आने वाले भविष्य में बैंकों के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ ग्रामीण ले सके। क्योंकि छोटा लोन लेकर के लोग बैंक में अपना क्रेडिट खराब कर देते हैं जिसकी वजह से भविष्य में जरूरत पड़ने पर उन्हें दूसरे किसी तरह के लोन से वंचित रहना पड़ता है।
इसलिए अपने भविष्य को एवं अपने परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बैंक से लोन लेने दिन को बेहतर बनाएं लोन को समय पर चुकता करें । और लोन लेकर के आगे भविष्य में अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कार्य करें।
इस मौके पर महमूदगंज शाखा सुविधाओं की जानकारी दे रही है।
सभा में नुक्कड़ सभा के कलाकार राकेश सिंह मनोज चंद्रवंशी, कर्पूरी ठाकुर, पुष्पा कुमारी के साथ-साथ बैंक स्टाफ शाखा प्रबंधक आशीष ठाकुर सहायक ,अमित जोशी, कृष्णा कुमार, नारायण कुमार तथा अन्य कई ग्रामीण गणमान्य ग्राहक विकास तिवारी, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार बशीर, अहमद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा