सकलडीहा पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर भड़के छात्र, धरने पर बैठे

सकलडीहा पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर भड़के छात्र, धरने पर बैठे


पीजी कॉलेज सकलडीहा में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने प्राचार्य के समक्ष अपनी मांग रखी, इसे लेकर छात्र काफी देर तक हो हल्ला मचाए हुए थे। अंत में आक्रोशित छात्र धरने पर बैठ गए।

हाईलाइट्स: 

●  पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव के प्रति प्राचार्य के असहमति जताते ही भड़क गए छात्र 

● कालेज प्रशासन व सीओ सकलडीहा पर छात्रों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

● सकलडीहा एसडीएम का सम्मान करते हुए छात्रों ने मानीं उनकी सारी बातें, धरने से हटे

 ब्रेकिंग न्यूज़, सकलडीहा/चन्दौली। पीजी कॉलेज सकलडीहा में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने प्राचार्य के समक्ष अपनी मांग रखी, इसे लेकर छात्र काफी देर तक हो हल्ला मचाए हुए थे। 

अंत में आक्रोशित छात्र धरने पर बैठ गए। उस समय माहौल और गर्म हो गया, जब प्राचार्य ने चुनाव कराने के मामले में असहमति जताई और कॉलेज से बाहर जाने को कहा। 

खबर लगते ही मौके पर पहुंचे सीओ सकलडीहा 

यहां बिगड़ते माहौल की खबर लगते ही सकलडीहा सीओ मौके पर पहुंच गए। इसी बीच छात्रों ने सकलडीहा पीजी कालेज प्रशासन व प्राचार्य पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। सकलडीहा सीओ पर भी अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कालेज के मेन गेट को बंद कर धरने पर बैठ गए।   

आखिर क्यूं मेन गेट बंद कर धरने पर बैठे छात्र?

खबर पाकर सकलडीहा एसडीएम संजीव कुमार भी पहुंच गए। छात्रों ने उनसे कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर अपने विद्यालय प्रशासन से बात करना क्या गलत है? यहां तक कि एसडीएम सकलडीहा से यह कहते हुए सुना गया कि सीओ सकलडीहा ने छात्रों को क्यों लात मारे? इस मैटर पर छात्रों में काफी नाराजगी देखी गई। इसका परिणाम हुआ कि छात्रों ने मेन गेट को बंद कर धरने पर बैठ गए।


सकलडीहा एसडीएम ने कहा हम समस्याओं का करेंगे निराकरण

उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य या अन्य कोई भी शिकायत हो उसका निराकरण अवश्य किया जायेग। धरने पर बैठे छात्रों ने एसडीएम सकलडीहा का काफी सम्मान किया और उनके आश्वासन पर धरना से हटने का विचार बनाया, फिर बाद में छात्रों ने एसडीएम सकलडीहा के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया। अधिकारी ने इसके लिए छात्रों से पत्रक भी मांगा।

Report-अभय शंकर

दोस्तों, 👉 आपको हमारी यह पोस्ट, खबर पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि इस पोस्ट, न्यूज के बारे में पता चल सके। और नीचे कमेंट अवश्य करें, आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे 👇 Comment बॉक्स में हमें बताएं।