Hindi Durgawati Samachar
डिड़खिली टोल प्लाजा के समीप चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा।
ब्रेकिंग न्यूज़, दुर्गावती (कैमूर)। बिहार राज्य के दुर्गावती थाना के डिड़खिली टोल प्लाजा के समीप चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया।
पकड़े गए शराब तस्कर धर्मेंद्र कुमार पिता दीनानाथ पासवान ग्राम दिड़खिली बाजार निवासी एवं सत्येंद्र कुमार पिता संपत राम ग्राम भदवलिया थाना मोहनिया निवासी हैं।
ये दोनों ब्लू लाइन देसी शराब 200ml का 44 बोतल कुल 8.800 लीटर एवं अंग्रेजी शराब 8pm 180ml का 48 पेट्रा पैक कुल 8.640 लीटर अंग्रेजी एवं देसी शराब टोटल 17.440 लीटर के साथ हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या बीआर 45k 5869 से लेकर भाग रहे थे। दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए मेडिकल करा कर जेल भेज दिया गया है।
बिहार में पंचायती चुनाव की सरगर्मी तेजी से फैल रही है और वही मुखिया प्रत्याशी हो या जिला परिषद प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों को खुश करने के लिए उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब मंगाया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ होली त्यौहार को लेकर भी कुछ शराब तस्कर होली एवं चुनाव के पहले ही शराब इकट्ठा कर जमीन में गड्ढा खुदाई करके रखना चाहते हैं, जो कि वह चुनाव एवं होली के अवसर में दोगुना ही नहीं बल्कि तीन गुना दाम पर बेचा जा सकता है।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा