हिंदी समाचार-Bihar/कैमूर
कुल्हड़ियां में वीणा वादिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक पूजा-अर्चना चलता रहा।
दुर्गावती (कैमूर)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुल्हड़ियां में वीणा वादिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मंगलवार की सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक पूजा-अर्चना चलता रहा।
श्रद्धालुओं ने बताया कि बसंत पंचमी माघ महीने के शुल्क पक्ष पंचमी तिथि को मनाई जाती है इसलिए 16 फरवरी को विद्या की अधिष्ठात्री माता सरस्वती की पूजा अर्चना शुभ मुहूर्त को 11:00 बजे से ही शुरू हो गया और दिन भर पूजा पाठ का कार्यक्रम चलता रहा।
जिसमें ऋतु फल केला संतरा बैर अनार गाजर आदि फलों का माता सरस्वती को भोग लगाया गया है। दुर्गावती क्षेत्र के प्रत्येक गांव में और बाजार के चौक चौराहों पर डीजे मुक्त सरस्वती पूजा मनाया गया शासन-प्रशासन एक सप्ताह पहले ही क्षेत्रीय लोगों के बीच जागरूकता फैला दिया था कि सरस्वती पूजा के उपलक्ष में डीजे नहीं बजाया जाएगा और शासन प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो उसके डीजे सहित मशीनों को सब जप्त कर ली जाएगी।
जिसको लेकर दुर्गावती क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और बुधवार को सरस्वती विसर्जन किया जाएगा।
कमेटी के सदस्य गण आशीष राम रमेश गुप्ता भोलाराम आलोक कुमार जीतन अहमद धर्मेंद्र कुमार इम्तियाज अली उपेंद्र पासवान इंसाफ अली विनीत कुमार बशीर अहमद आदि लोग शामिल रहे।