हिंदी समाचार/ चन्दौली
समाजवादी पार्टी कार्यालय मुगलसराय में आयोजित मासिक बैठक में किसानों, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव,बिजली आदि समस्याओं पर चर्चा की गई।
हाईलाइट्स:
●सपा की बैठक में वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद राम किशुन यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला
● पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबू लाल यादव ने कहा- अधिकारी जाति पूछ सपाइयों का कर रहे उत्पीड़न
● निरंकुश अधिकारियों को कार्यकर्ता सबक सिखाएं, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने कहा
Breaking News, डीडीयू नगर/चंदौली। समाजवादी पार्टी कार्यालय मुगलसराय में आयोजित मासिक बैठक में किसानों, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, बिजली आदि समस्याओं पर चर्चा हुई।
बैठक में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि आजाद हिंदुस्तान में राजतंत्र से भी ज्यादा उत्पीड़न लोकतंत्र में किसानों का हो रहा है। उस समय भी किसानों के लिए कटीले तार, सड़कों पर किल जैसे बर्ताव नहीं किए जाते थे।
किसानों के लिए इससे दुःखद पहलू और कुछ हो ही नहीं सकता। यह सीधे लोकतंत्र पर प्रहार करने जैसा है। इसके लिए किसानों को आगे आना होगा।
पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबू लाल यादव ने कहा कि इस समय किसानों ही नहीं बल्कि जाति धर्म की राजनीति भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। इन्हीं के इशारे पर अधिकारी प्रशासनिक लोग जाति धर्म पूछकर सपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार दुर्व्यवहार कर रहे हैं।
इसके लिए हम सभी को मजबूती से खड़ा होकर किसी भी कार्यकर्ता के साथ अत्याचार होने से रोकना है। यह नहीं समाजवादी पार्टी के नीतियों से लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जनता को आज भी झूठे वादे कर बरगलाने का काम कर रहे हैं।
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने एक कार्यकर्ता जाति पूछ कर पीटे जाने की शिकायत पर कहा कि इस तरह की शिकायत मिलती है तो सभी लोग मौके पर पहुंचकर ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाने का काम कार्यकर्ता करें।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष जलालुद्दीन, सुदामा यादव ,प्रेम तिवारी ,मोहम्मद यासीन,अजीत यादव बब्बू, प्रदीप यादव, संतोष तिवारी, राजकुमार जायसवाल, अनिल दाढ़ी,पारस यादव,ओमवीर,लवकुश आदि मौजूद रहे।