Hindi Samachar-Bihar/कैमूर
खजुरा गांव के समीप सड़क पार कर रहे बाइक सवार ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से बाइक सवार को वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया।
![]() |
दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार, फोटो-pnp |
Braking News, दुर्गावती (कैमूर)। खजुरा गांव के समीप सड़क पार कर रहे बाइक सवार ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से बाइक सवार को वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज करने के लिए भेज दिया गया।
घायल बाइक सवार दुर्गावती क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव निवासी ललन सिंह अपने घर से खजुरा बाजार में सब्जी की खरीदारी करने जा रहे थे कि सड़क को पार करने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गए।
सड़क दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीणों की सड़क पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल को वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज करने के लिए भिजवा दिया गया।
बिहार से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे कच्चा माल यानि सब्जी लोड करके ओवरटेक ट्रक को ट्रक चालक ने छोड़कर मौके से फरार हो गया।
रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा