हिंदी समाचार-Bihar
कैमूर जनपद के अकोढ़ी मेला पुल के समीप खाई में ऑटो पलटने से घटनास्थल पर ही ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार महिला और बच्चे समेत चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
![]() |
फ़ोटो फ़ाइल-pnp |
हाईलाइट्स:
●अकोढ़ी मेला पुल के समीप खाई में ऑटो पलटने से घटनास्थल पर ही ऑटो चालक की दर्दनाक मौत
● प्राथमिक उपचार कराने के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर, मृतक ऑटो चालक मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव निवासी
●ऑटो चालक सवारी लेकर के अमवा के सती माई के पास दर्शन कराने के लिए गया हुआ था, लौटते समय हुआ हादसा
Breaking News, दुर्गावती (कैमूर)। थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी मेला पुल के समीप खाई में ऑटो पलटने से घटनास्थल पर ही ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार महिला और बच्चे समेत चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
जहां उनका प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक ऑटो चालक मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव के रहने वाला है।
इसे भी पढ़े: बिहार में लापरवाही की भेंट चढ़ी जल नल योजना
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की ऑटो चालक सवारी लेकर के अमवा के सती माई के पास दर्शन कराने के लिए गया हुआ था। उधर से आने के दौरान दुर्गावती थाना क्षेत्र के अकोढ़ी मेला के पास नदी के ऊपर बने पुल का रेलिंग तोड़ते हुए गाड़ी नदी में जा गिरी।
जिससे ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और चार लोग घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । मृतक बेलौड़ी का रहने वाला है।
मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से एक की मौत हुई है, चार लोग घायल हैं। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्ट- संजय मल्होत्रा