सार
बिहार स्टेट के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बहेरा गांव के बधार में चर रही भैंस बिजली प्रवाहित एक विद्युत पोल से स्पर्श हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विस्तार
दुर्गावती (कैमूर)। बिहार स्टेट के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बहेरा गांव के बधार में चर रही भैंस विद्युत प्रवाहित एक बिजली के पोल से स्पर्श हो जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार जगजीवन केवट पिता स्वर्गीय वकील केवट शुक्रवार की दोपहर में अपने दुधारू भैंस को गांव के बधार में चराने के लिए गया था कि एक पोल में 11 हजार का हाई वोल्टेज बिजली उतर गया था, जबकि भैंस चरते हुए पोल से सट जाने से उसकी मौत हो गई।
उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक दुर्गावती को सूचना दी गई है।सूचना पाकर पहुंचे दुर्गावती पशु चिकित्सक विभाग के कर्मचारियों ने जांच पड़ताल करते हैं पशु का पोस्टमार्टम किया है।
संवाद सहयोगी-संजय मल्होत्रा