सार
बिहार स्टेट के कैमूर जनपद के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधूरा गांव के गलियों में भीषण जल जमाव से रास्ता चलना काफी मुश्किल हो गया है।
दुर्गावती (कैमूर)। बिहार स्टेट के कैमूर जनपद के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधूरा गांव के गलियों में भीषण जल जमाव से रास्ता चलना काफी मुश्किल हो गया है।
आलम यह है कि जलजमाव का पानी की निकासी नहीं होने के कारण गलियों में नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है।
वहीं स्थानीय प्रतिनिधि जानबूझकर सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने हुए हैं।
क्या कहते हैं स्थानीय ग्रामीण ?
ग्रामीण मनोज कुमार प्रजापति, राकेश कुमार प्रजापति, संतोष कुमार प्रजापति, दरोगा प्रजापति आदि ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी करने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों को कई बार इसकी सूचना दिया गया, लेकिन किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता है।
जिसका नतीजा है कि गांव के गलियों का पानी इकट्ठा होने से भीषण जलजमाव का कारण बन गया है जिससे राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। गांव के वृद्ध महिला पुरुषों को आने जाने में काफी लोहे का चना चबाना पड़ता है।
अब सवाल यह उठता है कि विकास पुरुष कहलाने वाले नीतीश बाबू के राज में क्या यही है बिहार सरकार की धरातल स्तर पर विकास? इस मामले में कैमूर के डीएम व दुर्गावती प्रखंड पदाधिकारी की अनदेखी भी लापरवाही को उजागर करती है।
यहां तो जल निकासी की व्यवस्था और नाला का निर्माण नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण मिलकर बाध्य एवं विवश होकर जन आंदोलन करेंगे। जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होगा।
संवाद सहयोगी: संजय मल्होत्रा