अलीनगर वार्ड: डीडीयू नगर चेयरमैन संतोष खरवार ने किया स्थलीय निरीक्षण, 20 लाख रुपए लागत से मुख्य मार्ग बनवाने का दिया आश्वासन

अलीनगर वार्ड: डीडीयू नगर चेयरमैन संतोष खरवार ने किया स्थलीय निरीक्षण, 20 लाख रुपए लागत से मुख्य मार्ग बनवाने का दिया आश्वासन

सार

पूर्वी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के चन्दौली जनपद में अलीनगर में वार्ड वासियों की मांग पर शुक्रवार को पहुंचे चेयरमैन संतोष खरवार ने स्थलीय निरीक्षण कर लगभग 20 लाख रुपए लागत से मुख्य मार्ग बनवाने का आश्वासन दिया।

निरीक्षण करते चेयरमैन संतोष खरवार व अन्य, फोटो-पीएनपी

विस्तार

चन्दौली। पूर्वी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के चन्दौली जनपद में अलीनगर में वार्ड वासियों की मांग पर शुक्रवार को पहुंचे चेयरमैन संतोष खरवार ने स्थलीय निरीक्षण कर लगभग 20 लाख रुपए लागत से मुख्य मार्ग बनवाने का आश्वासन दिया। वही स्टीमेट बनाने के लिए जेई के माध्यम से नापी कराया।

Also Read: मौसम की मार व लॉक डाउन के प्रहार से व्यथित किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य पर खरीद की गारंटी करे योगी सरकार: अजय राय

Also Read: चन्दौली में तेज आंधी में पेड़ गिरने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

आलम यह है कि दो दिन से हो रही लगातार बरसात के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस स्थिति में खराब मार्गों पर आवागमन करना जोखिम भरा साबित हो रहा है। 

जिसकी शिकायत वार्ड वासियों ने चेयरमैन संतोष खरवार से किया। इन्होंने शुक्रवार को पहुंच कर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। वही आश्वासन दिया कि बोर्ड फंड के माध्यम से अनुमानित लागत 20 लाख रुपए से इस मार्ग कायाकल्प किया जाएगा। 

यही नहीं जेई के माध्यम से नापी भी कराया। कहाकि नगर वासियों की मांग पर प्रत्येक जगहों पर सडक,नाली के साथ ही पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

Also Read: सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से बच्चों समेत दो की मौत पांच झुलसे

Also Read: पुलिस का सायरन सुनकर भाग रहे मोटरसाइकिल के चपेट में आने साइकिल सवार बुरी तरह घायल

इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, किसान नेता केदार यादव, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप यादव, गौ रक्षक के सुजीत सिंह, अशोक यादव आदि मौजूद रहे।