चन्दौली में तेज आंधी में पेड़ गिरने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

चन्दौली में तेज आंधी में पेड़ गिरने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

 सार

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद अंतर्गत अलीनगर थाना क्षेत्र के साईं गांव में उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब पिता-पुत्र तिलक उत्सव में शरीक होने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में आंधी के चलते पेड़ गिरने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।

सांकेतिक फोटो

विस्तार

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद अंतर्गत अलीनगर थाना क्षेत्र के साईं गांव में उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब पिता पुत्र साले के लड़की के तिलक उत्सव में शरीक होने के लिए रघुनाथपुर से सोसाडाडीह जा रहे थे। 

Also Read: सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से बच्चों समेत दो की मौत पांच झुलसे

जैसे ही चकिया रोड पर गोल्हियां गांव समीप पेट्रोल पंप के पास पहुंचे कि तेज आंधी के कारण गुलमोहर का पेड़ गिरने से गुरुवार की दोपहर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई।  

         

 मृतक की पहचान साई गांव निवासी रामप्रवेश पांडे 55 वर्ष व पुत्र अरविंद पांडेय 28 वर्ष के रूप में हुई। मृतक रामप्रवेश अपने साले के लड़की के तिलक उत्सव में शरीक होने के लिए साडाडीह जा रहे थे। तो वहीं शादी में शरीक होने के लिए दो दिन पहले से ही पत्नी आशा पांडे व छोटे पुत्र ऋषभ पांडे वहां पहुंचे थे।

Also Read: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

 मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक अरविंद पांडे की शादी भी 10 जून को तय थी। मौत की खबर से जहां ग्रामीण गमगीन है तो वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।