सार
उत्तर प्रदेश के बदायूं में बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर कार व दलहन लगे पिकअप के बीच भिड़ंत में आज तड़के मां बेटा सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
![]() |
सांकेतिक फोटो, Google |
विस्तार
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर कार व दलहन लगे पिकअप के बीच भिड़ंत में आज तड़के मां बेटा सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
Also Read: पुलिस का सायरन सुनकर भाग रहे मोटरसाइकिल के चपेट में आने साइकिल बुरी तरह घायल
मरने वालों में संभल के लोग भी शामिल हैं। इस घटना के बाद सभी घायलों को चंदौसी ले जा रहे थे तभी बिसौली मंडी समिति के पास उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया।
फिरोजाबाद में नदी पुल पर ऑल्टो कार गाय के बछड़े से टकराई, दो की गया जान
वहीं यूपी के ही फिरोजाबाद जसराना क्षेत्र पादम रोड नदी पुल के समीप आज सुबह तेज गति से वहां आल्टो कार के सामने अचानक गाय के बच्चे के आ जाने से टकराकर पलट गई।
Also Read: यूपी में निर्वाचित ग्राम प्रधानों को इस दिन कराया जाएगा शपथ ग्रहण
कार में सवार चार लोगों में मौके पर ही दो की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। गाय के बछड़े ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। घायलों का सरकारी ट्रामा सेंटर में इलाज हो रहा है।
संवाद सहयोगी: न्यूज एजेंसी