यूपी में निर्वाचित ग्राम प्रधानों को 25 व 26 मई को दिलाई जाएगी शपथ, सरकार ने उठाया कदम

यूपी में निर्वाचित ग्राम प्रधानों को 25 व 26 मई को दिलाई जाएगी शपथ, सरकार ने उठाया कदम

सार

यूपी में अब 25 व 26 मई को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। यह शपथ वर्चुअल व वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा की जाएगी।

सांकेतिक तस्वीर, फोटो-Google

विस्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चार चरणों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान फिर 2 मई को नतीजे आने के बाद से निर्वाचित ग्राम प्रधानों को चार्ज और काम नहीं दिया गया था। 

शासन-प्रशासन से बार-बार यही खबरें आ रही थीं कि फलां तारीख को उनका शपथ ग्रहण कराया जाएगा। अब खबर है कि सरकार उन्हें गांवों का विकास करने का रास्ता खोलने जा रही है।

Also Read: बदायूं में पिकप कार की टक्कर में 4 की मौत, दो घायल

 इसके मद्देनजर 25 व 26 मई को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। यह शपथ वर्चुअल व वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा दी जाएगी। इसके पहले 24 मई को प्रदेश के सभी डीएम शपथ व बैठक की अधिसूचना जारी कर आवश्यक जानकारी देंगे।

जबकि ग्राम सभा सचिवालय/पंचायत भवन में 27 मई को एक साथ पूरे प्रदेश में ग्राम प्रधान संग सदस्यों की पहली बैठक होगी। बैठक में दो तिहाई सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।

कुल मिलाकर अगले सप्ताह यूपी के सभी प्रधानों को चार्ज मिलेगा और 25 और 26 मई को शपथ भी करा दी जाएगी।

 इसमें कोविड -19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य बना दिया गया है। इस शपथ के बाबत उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने निर्देश जारी कर दिया है। 

Also Read: अलीनगर वार्ड:डीडीयू नगर चेयरमैन ने किया स्थलीय निरीक्षण, 20 लाख की लागत से मुख्य मार्ग बनवाने का दिया आश्वासन

फिलहाल ग्राम पंचायतों की पहली बैठक ग्राम सचिवालय में 27 मई को आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। 

निर्वाचन के बाद भी भंग थी ग्राम पंचायतें  

आपको बता दें कोरोना जैसी भीषण त्रासदी के बीच चुनाव हुए, लोग बीमार हुए और कोरोना बेकाबू हुआ। इसके बाद 2 मई को नतीजे आ चुके हैं और निर्वाचन के बाद भी ग्राम पंचायतें भंग थी। अब जब आगामी कुछ दिनों में शपथ हो जाएगी तब उम्मीद है कि गावों की हालत में सुधार आएगा।    

संवाद सहयोगी: न्यूज एजेंसी