दुर्गावती पुलिस एक्शन मोड में, अल्टो कार से भारी मात्रा में शराब बरामद

दुर्गावती पुलिस एक्शन मोड में, अल्टो कार से भारी मात्रा में शराब बरामद

सार 

कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव बाजार से एक अल्टो कार से भारी संख्या में शराब बरामद किया गया है। पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है।

बरामद शराब, फोटो-पीएनपी
विस्तार 

दुर्गावती (कैमूर)। बिहार राज्य के कैमूर जनपद दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव बाजार से एक अल्टो कार से भारी संख्या में शराब बरामद किया गया है। यहां पुलिस एक्शन मोड़ में दिख रही है। 

दुर्गावती थाना अध्यक्ष को जब से थाना का प्रभार मिला है तब से लगातार आए दिन शराब तस्करों को पकड़ने में काफी सराहनीय कदम उठा रहे हैं। 

इनकी सक्रियता से यूपी-बिहार सीमा के आसपास छोटे- छोटे गांव में शराब बेचने वाले शराब बेचना बंद कर दिया है। यही नहीं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को भी आए दिन पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करते रहते हैं।

जिससे क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसका नतीजा है कि छोटे-मोटे तस्कर इनके डर से ही खिसक ले रहे हैं। 

बताते चलें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में अल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 70 ए एम 2618 को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा और थाना परिसर में कार को लेजाकर जब गहनता से उसकी जांच की गई।

जिनमें किंगफिशर बियर 429 बोतल प्रत्येक 500 एमएल का और 180 एमएल का इंपिरियल ब्लू 48 बोतल और 180 एमएल का ब्लेंडर अंग्रेजी शराब 46 बोतल और 20 बोतल 375एमएल का कुल बरामद किया गया। यहां बरामद हुए शराब 543 बोतल जिसमें कुल मिलाकर 238.92 लीटर शराब है। 

जानकारी के अनुसार पकड़े गए शराब तस्कर संकटमोचन तिवारी पिता अंजनी तिवारी तथा राहुल कुमार पिता प्रदीप शर्मा दोनों ग्राम सकरा थाना डिहरी जिला रोहतास व पंकज खरवार पिता राजेंद्र खरवार ग्राम नुआव थाना दुर्गावती जिला कैमूर निवासी बताया जा रहा है। जिसको पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

 संवाद सहयोगी- संजय मल्होत्रा