मौसम की मार व लॉकडाउन के प्रहार से व्यथित किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य पर खरीद की गारंटी करे योगी सरकार : अजय राय

मौसम की मार व लॉकडाउन के प्रहार से व्यथित किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य पर खरीद की गारंटी करे योगी सरकार : अजय राय

सार

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में मौसम की मार और लॉक डाउन के प्रहार से व्यथित किसानों के उत्पाद- अनाज, सब्जी, फल, दूध सब्जी आदि को उचित कीमत पर योगी सरकार को खरीद की गारंटी करनी चाहिए।

हाईलाइट्स: 

गेंहू खरीद में बरती जा रही लापरवाही पर कार्यवाही हो 

● बेमौसम बरसात से हुए नुकसान की भरपाई की आईपीएफ ने उठायी मांग

● उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मेल द्वारा आईपीएफ व मजदूर किसान मंच ने भेजा ज्ञापन, जनपद की बतायी गई हकीकत

विस्तार

चन्दौली। पूर्वी उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में मौसम की मार और लॉक डाउन के प्रहार से व्यथित किसानों के उत्पाद- अनाज, सब्जी, फल, दूध सब्जी आदि को उचित कीमत पर योगी सरकार को खरीद की गारंटी करनी चाहिए।

 उक्त बातें आज चन्दौली जनपद के किसानों की दुर्दशा व सरकारी गेंहू खरीद की जानकारी लेने के बाद आई पी एफ राज्य कार्य समिति व मजदूर किसान मंच के जिला प्रभारी अजय राय ने कही।

Also Read: अलीनगर वार्ड:डीडीयू नगर चेयरमैन ने किया स्थलीय निरीक्षण, 20 लाख की लागत से मुख्य मार्ग बनवाने का दिया आश्वासन

उन्होंने कहा कि अभी तक चन्दौली में गेहूं खरीद 25% भी नहीं हुयी हैं। मौसम से प्रभावित गेहूं की भी खरीद की जाये। प्रत्येक खरीद का तत्काल भुगतान किया जाये। 

 हर किसानों को चाहे वह वट्टाईदार किसान भी हो उसे भी 12 हजार नगदी एकमुश्त मदद की जाये। साथ ही किसान विरोधी कानून  वापस लिये जायें। 

आँधी- तूफान से प्रतिदिन हो रही जन और धन हानि की आर्थिक भरपाई को अनिवार्य किया जाए।  वहीं ईट्ट भठ्ठा पर बेमौसम  बरसात से हुयी नुकसान पर मुआवजा मिले और टैक्स माफ हो।

 हर रोज बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के कीमतों में वृद्धि किसानों के लिए कुठाराघात हैं, जबकि विश्व बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गयी हैं। 

वही कृषकों को कृषि यंत्र, घास व किटनाशक दवा और बीज पर मिलने वाली सब्सिडी कई महीने बीतने के बाद भी जगह- जगह सहकारी समिति पर अभी तक नहीं आयी है।

Also Read: पुलिस का सायरन सुनकर भाग रहे मोटरसाइकिल के चपेट में आने साइकिल बुरी तरह घायल

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में कुटीर, लघु, मध्यम उद्योगों और छोटे व्यापारियों  तबाह हो गये हैं। आज उन्हें राहत की जरूरत हैं, इसलिए सरकार को राहत देने की गारंटी करनी चाहिए। 

किसानों के सवाल को हल किये जाने को लेकर मजदूर किसान मंच की तरफ से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को मेल द्वारा किसान मांग पत्र भेजा गया है। 

चन्दौली जनपद के किसानों की गेहूँ खरीद की गारंटी व जो किसानों ने क्रय केन्द्र पर कई दिनों से गेंहूँ बेचने के लिए लाए थे और उनकी गेंहूँ खरीद नहीं हो रही थी और बेमौसम बरसात से गेंहूँ पानी से भींगा हैं उसकी भी खरीद की गारंटी होनी चाहिए।