सार
![]() |
सांकेतिक फोटो |
चन्दौली। पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल के चन्दौली जनपद के अलीनगर क्षेत्र के बसरतिया गांव के समीप डंपर की चपेट में आने से बुधवार को विद्युत पोल धराशाई हो गया था।
लेकिन अभी तक विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण पोल नहीं लगाया जा सका। जिससे दो दिनों से लगभग आधा दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के बसरतिया गांव के समीप मिट्टी लादकर डंपर ले जा रहा था । इसी दौरान 11,000 विद्युत पोल से डंपर की चपेट में आ गया। जिससे विद्युत पोल धराशाई हो गया।
हालांकि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर विभागीय अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति ठप कर दी। लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा पोल नहीं लगवाया ।
जिससे क्षेत्र के आधा दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में पूछे जाने पर जेई जयप्रकाश ने बताया कि विद्युत पोल वहां पर पहुंच चुका है। ठेकेदार के माध्यम से जल्द ही विद्युत पोल लगवा कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी।