पुलिस की सायरन सुनकर तेज रफ्तार से भाग रहे मोटरसाइकिल सवार के चपेट में आने से साइकिल सवार घायल

पुलिस की सायरन सुनकर तेज रफ्तार से भाग रहे मोटरसाइकिल सवार के चपेट में आने से साइकिल सवार घायल

सार

पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल के चन्दौली जनपद में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया तिराहा के समीप पुलिस की सायरन सुनकर तेज रफ्तार से भाग रहे मोटरसाइकिल सवार के चपेट में आने से साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। 

सांकेतिक फोटो

विस्तार

 चन्दौली। पूर्वी उत्तर प्रदेश पूर्वांचल के चन्दौली जनपद में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया तिराहा के समीप पुलिस की सायरन सुनकर तेज रफ्तार से भाग रहा मोटरसाइकिल सवार के चपेट में आने से साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। 

इस घटना के बाद पुलिस की मौजूद होने के बाद भी मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहा।

Also Read: अलीनगर वार्ड:डीडीयू नगर चेयरमैन ने किया स्थलीय निरीक्षण, 20 लाख की लागत से मुख्य मार्ग बनवाने का दिया आश्वासन

Also Read: मौसम की मार व लॉक डाउन के प्रहार से व्यथित किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य पर खरीद की गारंटी करे योगी सरकार: अजय राय

जानकारी के मुताबिक मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र चकिया तिराहा के समीप तारनपुर निवासी अर्जुन 40 वर्ष साइकिल से अपने घर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहा एक मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार में जोरदार धक्का मार दिया। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। 

वहीं मौके पर मौजूद पुलिस के आंखों के सामने मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहा। इधर, घायल अवस्था में अर्जुन को पुलिस ने राजकीय महिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया है।