सार
चन्दौली जनपद के समस्त वरिष्ठ नागरिकों के समस्त कठिनाईयों के निवारण हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर -14567 ( एल्डर लाईन ) शुरू किया गया है।
चन्दौली। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद के समस्त वरिष्ठ नागरिकों के समस्त कठिनाईयों के निवारण हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर -14567 ( एल्डर लाईन ) संचालित की गयी है ।
जनपद के वरिष्ठ नागरिक - बुजुर्ग अपनी समस्याओं यथा चिकित्सा , राशन कार्ड , भरण - पोषण अनुदान , वृद्धावस्था पेंशन , वृद्धाश्रम आदि से सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर -14567 पर फोन करके निःशुल्क परामर्श तथा सहायता प्राप्त कर सकते हैं ।
चन्दौली के लिए एक फिल्ड रिस्पांस अधिकारी ( एफ 0 आर 0 ओ 0 ) श्री अमन पाठक नियुक्त हैं , जो आवश्यकतानुसार बुजुर्गों के पास जाकर भी समस्याओं का निस्तारण करेंगे ।
श्री अमन पाठक के मोबाईल नम्बर 7518163830 पर भी सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं।